
औरैया,संवाददाता: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष गौरवमयी वर्षों के उपलक्ष्य शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव को लेकर कस्बा अछल्दा में मंगलवार शाम को स्वयं सेवक ढोल मजीरो बांध यंत्रों की धुन पर विशाल पथ संचलन गणवेश में निकाला गया।जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ।कई जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये

कस्बा अछल्दा के स्टेशन बाजार स्थित महामाई गार्डन परिसर में सभी स्वयंसेवक एकत्र हुए एक कतार में खड़े होकरधर्म ध्वज फहराकर कार्यक्रम से शुरू हुआ यह संचलन न केवल एक आयोजन था,बल्कि समाज में संगठन और समर्पण का एक जीवंत संदेश बन गया।

स्वयंसेवकों का जोश, पुष्पवर्षा से स्वागत पूर्ण गणवेश में सजे सैकड़ों स्वयंसेवकों ने कस्बा के स्टेशन बाजार,नहर बाजार,नहरपुल,सराय बाजार,हरीगंज बाजार,ब्लॉक चौराहा आदि प्रमुख मार्गो से गाजे बाजे से गुजरा लोगों ने इस अनुशासित और प्रेरक दृश्य का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सड़कों के किनारे खड़े नागरिकों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर अपने गर्व और सम्मान को व्यक्त किया, जिसने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।संघ के 100 वर्ष समर्पण और सेवा की गाथा रही।


संचलन में पाथेय की भूमिका भीम राव आबेंडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज कुलपति ड़ा प्रदीप भदौरिया और जिला प्रचारक अनूप और विभाग सह संपर्क प्रमुख अखिलेश कटियार आदि ने संघ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1925 में स्थापित आरएसएस ने पिछले एक शताब्दी में समाज के हर क्षेत्र में सजग प्रहरी की भूमिका निभाई है। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक का जीवन देशहित और समाज सेवा के लिए समर्पित है, और यह पथ संचलन उसी संकल्प का प्रतीक है।

ध्वजवाहक के रूप में खंड कार्यवाह योगेश मिश्रा ने जिम्मेदारी निभाई।इसके साथ ही जिला संघ चालक ड़ा रणवीर यादव,जिला बौद्धिक प्रमुख हरिओम,जिला सह कार्यवाह श्यामू शुक्ला,जिला विधार्थी प्रमुख हिमांशु पोरवाल, जिला प्रचारक प्रमुख अजीत पांडेय, खंड संपर्क प्रमुख भुवनेश त्रिपाठी,खण्ड संघ चालक,श्याम मनोहर,अतुल ठाकुर,रज्जन सविता आदि सैकड़ों स्वयंसेवकों समेत दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,अवनीश ठाकुर प्रधान,रिंकू तोमर,आसुतोष गौर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,प्रसन्ना सिंह गौर,अवनीश मिश्रा, कपिल बाजपेई, अभिषेक शारिरिक प्रमुख,हर्ष विक्रम सिंह,विश्वीहिन्दू परिषद जिला सह मंत्री सत्यभान ,भवरपाल,कमलेश यादव,सम्राट श्रीवास्तव, हरिओम राजपूत ,शिवेंद्र सेंगर, सुधीर दोहरे, सुधीर यादव कल्लू आदि ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाया।यह पथ संचलन न केवल आरएसएस के शताब्दी वर्ष का उत्सव था, बल्कि यह कस्बा के लिए एक ऐतिहासिक पल भी बन गया।

इस पथ संचलन में युवा नई पीढ़ी संगठन और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते दिखी।सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सदर अशोक कुमार,थाना प्रभारी पंकज मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में चल रहे थे।

गेस्ट हाउस में देर शाम समापन मौके पर स्वयंसेवको ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष के साथ राष्ट्र भक्ति और सगठन की भावना का अद्वत दृश्य देखने को मिला।
