
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा स्थित नहर डाक बंगला से भाजपाईयों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जो बिधूना मार्ग नहर पुल होती हुई नहर बाजार तिराहा,लोहा मंडी,सराय बाजार, स्टेशन बाजार से होती गुजरी कई जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत हुआ ।
तिरंगा यात्रा में आजादी की वीर गाथा देशभक्ति के गीत भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। भाजपा जिला प्रभारी आंनन्द सिंह वैश के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई जिसमें पार्टी के जिलामहामंत्री कौशल राजपूत, मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,सम्राट श्रीवास्तव,अमित तोमर रिंकू ,अवनीश ठाकुर प्रधान,प्रसन्ना सिंह गौर,जितेंद्र सेंगर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू चौहान, सरनाम शाक्य,शिवेंद्र सेंगर प्रधान,प्रबल ठाकुर समेत बड़ी

संख्या में पदाधिकारी आदि नगरवासी यात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।स्टेशन बाजार स्थित महामाई गेस्ट हाउस पर समापन अवसर पर जिला प्रभारी आंनन्द सिंह वैश ने वीर सपूतों को याद कर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वतंत्रता दिवस के प्रति उत्साह बढ़ाना रहा।अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।