
● सीडीओ ने गंभीरता लेकर डीडीओ से कराई जांच
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के ग्राम पंचायत बैशोंली के मजरा बिचौलिया स्थित गौशाला में बीमार गौवंश की मौत में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी सतीश चंद्र ने पशु चिकित्सक ड़ा सौरभ कुमार के साथ रविवार को गौशाला पहुंचकर जांच पड़ताल दौरान केयर टेकरो की लापरवाही मिलने पर पांचों को हटाते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह अंदर जबाब मांगते हुए गौशाला की चौबीस घण्टें निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की तरफ से गौवंश की मौत आदि समस्याओं सम्बंधी वीडियो इंटरनेट पर प्रचलित होने के मामला पर सीडीओ संत कुमार ने जांच के आदेश दिए।डीडीओ सतीश चंद्र ने स्थलीय जांच पड़ताल दौरान पाँचो केयरटेकरो से पूछताछ में एक दूसरे पर बात डालने जिम्मेदारी का निर्वाहन न करने लापरवाही मिलने के मामलें में उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया। गौशाला स्थित आसपास क्षेत्र के खेतो में चारो तरफ से जलभराव है उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वें बन जाने से पानी भरा रहता रेलवे लाइन होने के चलते पानी के निकास का कोई भी समुचित साधन नही है।

पशुचिकित्सक ड़ा सौरभ कुमार ने बताया कि 12 अगस्त से बीमार तीन गौवंशो का उपचार चल रहा था जिसमें एक गाय किसी तरह गौशाला की एक तरफ साइड भरे पानी की तरफ उसके चले जाने पर वही बैठ गई गुरूवार सुबह उसी स्थान पर उपचार किया गया अपराह्न मौत हो गई थी उस जगह कोई वाहन नही पहुँच सकता था शुक्रवार सुबह पंचनामा की कार्रवाई दौरान जहरीले कीड़े के काटने से मौत होना समझ में आया।गड्ढा खुदवाकर अंतिम संस्कार हुआ।


डीडीओ ने गौशाला के तीनो टीन शेड और इंटलाकिंग को देखते हुए साफ सफाई रखने निर्देश के साथ ही गोदाम में दो कुंटल भूसा और डेढ़ कुंटल दाना मौजूद मिला और समर चलवा कर देखते हुए गौशाला की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।डीडीओ ने पंचायत सचिव नीरज कुमार और ग्राम प्रधान मीना देवी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह अंदर जबाब मांगा।पंचायत सचिव ने बताया कि मौजूदा समय 153 मवेशी मौजूद है।इस दौरान अमित कुमार और प्रधान पुत्र राहुल यादव आदि मौजूद रहे।