
औरैया,संवाददाता:आजादी की 79 वीं वर्षगाँठ पर रेलवे स्टेशन अछल्दा पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने ध्वजारोहण कर शपथ दिलाते हुए वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

मुख्यअथिति भारतीय किसान यूनियन(भानु )राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक सिंह ने बलिदानियों को नमन करते हुए उन्होंने रेल कर्मियों समेत क्षेत्रवासियों से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभाएं।


स्टेशन मास्टर अमित कुमार पाल,आस्तिक कुमार ,नवनीत कुमार दुर्ग विजय,टिकट चेकिंग स्टाफ जटा शंकर,संतोष कुमार,रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल राकेश यादव समेत प्रमोद कुमार,राजीव कुमार संजीव कुमार,रुआब सिंह आदि मौजूद रहे।