
औरैया,संवाददाता:जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय गुवारी की छात्रा कुमारी पल्लवी को स्वतंत्रता दिवस पर ककोर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।


कस्बा अछल्दा स्थित श्री गुलजारी सुखदेवी इंटर कालेज में प्रबंधक राजेश यादव और प्रधानाचार्य आराधना यादव ने ध्वजारोहण बाद प्रभात फेरी महेवा बस अड्डा से ब्लाक चौराहा,कलक्टरगंज, हरीगंज बाजार आदि में निकाली गई कालेज परिसर में देश भक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए।

श्री लक्ष्मी नारायण इंटर नेशनल में प्रबंधक विशाल गुप्ता और प्रधानाचार्य शिखा गुप्ता ने ध्वजारोहण कर बलिदानों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुति किए।
मार्शल हेरल्ड प्रबंधक देवेंद्र यादव,प्रधानाचार्य प्रीती यादव,श्री देहाती इंटर कालेज नेविलगंज प्रधानाचार्य राम नरेश,श्रीराम मेमोरियल इंटर कालेज नेविलगंज प्रबंधक रमेश यादव , शिवम यादव ,आदर्श इंटर कालेज प्रधानाचार्य सुशील तिवारी ,सेठ पुत्ती लाल इंटर कालेज प्रबंधक अरविंद यादव,श्री दयाराम मौर्यश्री इंटर कालेज प्रबंधक सरनाम सिंह शाक्य ,योगीराज श्रीकृष्ण महाविद्यालय बझेरा में प्रबंधक अतुल यादव,रजनीश कुमार यादव आदि ने ध्वजारोहण बाद प्रमुख मार्गो पर प्रभात फेरी निकाली गई।छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट नेविलगंज में प्रधाना ध्यापक इंसाद मोहम्मद ने राम नरेश ,कीर्ति पोरवाल ,अचर्ना दिवाकर ,ललित कुमार ,प्रियंका आदि शिक्षक स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर वैश में प्रधान साधना शाक्य और आचार्य राजीव शास्त्री ने आजादी के पुरोधाओं को नमन करते हुए देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।