
भोपाल में पोरवाल समाज की राष्ट्रीय बैठक में औरैया/इटावा के वैश्य समाज के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर नई दिशा देने और समाज के समग्र विकास और संगठन को नई दिशा देने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।जिसका आयोजन ग्वालियर के डिप्टी कमिश्नर रजनीश पोरवाल ने संपन्न कराकर समाज को नई गति दिलवाई।
पोरवाल वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आहूत बैठक भोपाल में संपन्न हुई जिसमें देशभर से समाज के वरिष्ठ और सक्रिय प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।ग्वालियर और उज्जैन में सभी प्रतिनिधियों का सम्मान ग्वालियर डिप्टी कमिश्नर रजनीश पोरवाल ने करते हुए समाज को नई दिशा देने का काम किया।

●भोपाल में वैश्य समाज की राष्ट्रीय बैठक में समाज को नई दिशा देने हेतु चिंतन
इस दौरान भरथना नगर पालिका परिषद में पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, अछल्दा नप.पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार पोरवाल, दिबियापुर पूर्व चेयरमैन अरविंद पोरवाल, अट्सु से चेयरमैन इंदू गुप्ता के प्रतिनिधि स्वदेश पोरवाल,पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, इटावा से मनीष पोरवाल आदि जनपद के वैश्य समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।