
औरैया,संवाददाता:जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जिला विकास अधिकारी सतीश पांडेय को विकास खंड अछल्दा का अतिरिक्त प्रभार दिया है।उन्होंने ब्लॉक पहुंचकर कार्यभार संभाल कर विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों जैसे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा के कार्य,शौचालयों के निर्माण में गति लाने के दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने क्षेत्र में बन रही गौशाला की स्थिति और पहले से संचालित गौशालाओं में वर्षा ऋतु से संबंधित व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए।शनिवार को रजुआमऊ गोआश्रय पंहुचकर जानकारी लेते हुए व्यवस्थाएं देखी।
डीडीओ/बीडीओ सतीश पांडेय ने बताया कि मेरी प्राथमिकता शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण संचालन करने की रहेगी। शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया जाए। उन्हें इधर उधर न भटकना पड़े। संबंधित सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत पत्र प्राप्त होने के पश्चात तुरंत मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण करे।एक ही बार में पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत का निस्तारण किया जाए।उन्होंने गौशाला रजुआमऊ में पहुंचकर केयर टेकर रामवीर ,बालकराम से जानकारी ली जिसमें बताया गया कि141 गौवंश मौजूद है जिनकी जानकारी लेते हुए पानी के निकास को देखते हुए हरा चारा बराबर देने के निर्देश दिये।

इस दौरान प्रभारी एडीओ पंचायत गौरवेंद्र सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अब्दुल करीम,सुरेंद्र प्रजापति, हेमंत शर्मा,अवनीश कुमार,नीरज पाण्डेय,प्रशांत यादव,अमित कुमार समेत ग्राम पंचायत अधिकारी,ब्लाक कर्मी आफिस में मौजूद रहे।