
औरैया,संवाददाता:भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाते हुए मण्डल व सेक्टर टीम का सम्मान किया।
कस्बा अछल्दा स्टेशन बाजार महामाई गार्डन और नहर बाजार स्थित बड़ी हवेली पर आयोजित कार्यक्रम में जनसंघ संस्थापक के चित्र पर सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर आदि ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सदर विधायिका ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर से दो विधान, दो निशान और दो प्रधान समाप्त कर उसे भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डा. मुखर्जी ने लिया था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है।अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचार और कार्यों से मां भारती को

गौरवान्वित करने वाले महान विचारक, प्रेरणापुंज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सभी ने नमन किया।सदर विधायिका ने मण्डल और सेक्टर टीम के कार्यकर्ताओं को सम्मान किया।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि डा.मुखर्जी न सिर्फ शिक्षा बल्कि राष्ट्र हित में अमूल्य योगदान दिया।

वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम बाबू शर्मा,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,शिव राम पांडेय,प्रसन्ना सिंह गौर,मेनका शर्मा,सम्राट श्रीवास्तव,अमित तोमर,जितेंद्र तिवारी,गौरव श्रीवास्तव,रवींद्र विक्रम आदि बड़ी संख्या में बूथ सेक्टर पदाधिकारी मौजूद रहे।
