
●व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से लिया गया

औरैया,संवाददाता:कस्बा के अछल्दा स्थित शक्ति राइस मिल में ब्लाक स्तरीय सपा कार्यकर्ताओं से इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और दिबियापुर विधानसभा विधायक प्रदीप यादव रूबरू होते हुए समस्याओं पर चर्चा करते हुए रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें जो कोराना काल से बंद चल रही उन एक्सप्रेस ट्रेनों को चालू कराए जाने और कस्बा में जाम से निजात का प्रमुख मांग पर चर्चा हुई।
जिसमें रेलवे क्रासिंग 13 बी समय से न खुलने से जाम लगा रहने से व्यापारी परेशान है कस्बा में वाईपास या अंडर ग्राउंड पथ बनवाया जाए जिससे निजात मिल सके। लगने वाले जाम से निजात की मांग की गई।विधायक ने अपने स्तर और इटावा सांसद को अवगत कराकर उनके माध्यम से हल करवाने का भरोसा दिया।
इटावा जिपं अध्यक्ष अंशुल यादव और विधायक प्रदीप यादव का मिल/पंप मालिक मनोज यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू आदि ने अंग वस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार गौतम,मिल मालिक देवेंद्र यादव,हरी शंकर दिवाकर, प्रधान संघ अध्यक्ष रामवीर यादव, सर्वेश यादव ,प्रमोद यादव,पूर्व जिपस लालजी यादव,रनवीर यादव,आशीष यादव,फिरोज खान,चौटाला प्रधान समेत बड़ी संख्या में गल्ला आढ़ती आदि मौजूद रहे।