
कानपुर,संवाददाता:30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही ओबरा,खुर्जा और जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट के लोकार्पण के साथ ही 47600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) परिसर में स्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग के सभागार में आलाअधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री समक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह तैयारियों को लेकर प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा खुर्जा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट, ओबरा थर्मल पावर प्लांट की दो यूनिट एवं जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिटों का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा कराए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तीनों पॉवर प्लांट की पांच इकाइयों के प्रारंभ हो जाने से प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी जोकि मील का पत्थर साबित होगा।

थर्मल पावर प्लांट की ये हैं विशेषताएं
●खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट
स्थान: बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश.
ऊर्जा उत्पादन: 1320 मेगावाट.
प्रकार: कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट.
संबंधित कंपनी: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड.
●ओबरा थर्मल पावर स्टेशन
स्थान: सोनभद्र, उत्तर प्रदेश.
ऊर्जा उत्पादन: 1660 मेगावाट.
प्रकार: थर्मल पावर स्टेशन.
संबंधित कंपनी: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड.
●जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन
स्थान: एटा, उत्तर प्रदेश.
ऊर्जा उत्पादन: 1320 मेगावाट.
प्रकार: सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन.
संबंधित कंपनी: जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाने के निर्देश दिए कहीं भी जाम न लगने पाए और पार्किग स्थलों पर बेतरतीब वाहन न खड़े हों, जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़े। पेयजल, साफ- सफाई, यूरिनल इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने मेट्रो केअधिकारियों को निर्देशित किया कि वे श्रमिकों, सेवानिवृत कर्मचारियों /30 मई को जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि लोग उस दिन भारत के शौर्य एवं पराक्रम का गुणगान कर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे,जो राष्ट्रीयता के भाव के साथ निकाला जाए ना कि अनर्गल नारों के साथ।
जनसभा स्थल पर समग्र सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने तैयारियों के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया।मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए इमरजेंसी प्लान हमेशा तैयार रहे, सफाई के साथ-साथ ट्रैफिक प्लान हर स्थिति में तैयार हो। एंटी ड्रोन सुरक्षा व्यवस्था को चाक – चौबंद किया जाए। साथ ही, सभा स्थल व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर इलेक्ट्रिक एंड फायर सेफ्टी व्यवस्था अवश्य हो। उन्होंने पुलिस महकमा को एसपीजी, एनएसजी,आईबी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह ‘भोले’, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार,विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, मंडलायुक्त के विजयेंन्द्र पंडियन, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन समेत संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।