
औरैया,संवाददाता:जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बिधूना कोतवाली के गांव बरकसी में पहुंचकर राहुल कुमार द्वारा करीब 30 वर्ष से 05 बीघा भूमि का उपभोग न करने से पीड़ित होने के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर राजस्व टीम ने मौका स्थल पर नपती करते हुए चिन्हांकन कर 05 बीघा भूमि का चौहद्दी निश्चित करते हुए पीड़ित काश्तकार को कब्जा दिलाया गया।
पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि बचपन में पिता की मौत के बाद अपनी इस भूमि पर कब्जा नहीं मिला था जिसके कारण अपनी भूमि का उपभोग भी नहीं कर पा रहा था उन्हें कब्जा दिलाया गया।

कार्यवाही को देखकर सोनी पति सुमित कुमार निवासी बरकसी ने पीड़ा बताई कि पत्नी ने 5 वर्ष पहले 4 बीघा भूमि का बैनामा कराया था लेकिन 2 बीघा ही उपभोग कर पा रही थी। तहसीलदार जितेश वर्मा राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे।