
●महाप्रबंधक,उत्तर मध्य रेलवे-प्रयागराज को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौपा

औरैया,संवाददाता:रेलवे स्टेशन अछल्दा पर कोराना काल से बन्द चल रही ट्रेनों को चालू करने के साथ ही कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ जंक्शन तक आने जाने वाली विशेष मेमू फास्ट का रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिलाये जाने हेतु व्यापारियों ने स्टेशन पहुंचकर रविवार शाम महाप्रबंधक,उत्तर मध्य रेलवे-प्रयागराज को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को देते हुए कहा गाड़ी संख्या 64603 मेमू जो सुबह कानपुर से टूंडला जाती थी वो अब इटावा से ग्वालियर जाने लगी जिससे इटावा के आगे स्टेशनों पर जाने हेतु यात्रियों का सफर परेशानी परेशानी पूर्ण हो गया है।
●उपेक्षा के शिकार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव नही:
जनपद के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर दिन से लेकर रात तक कोई भी एक्सप्रेस का ठहराव न होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।कोविड काल से महानन्दा एक्सप्रेस, उद्यानआफा तूफान एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव बन्द कर दिये जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा खासकर व्यापारी व छात्र वर्ग ज्यादा परेशान है।यहां के लोग दूसरे स्टेशनों पर जाकर गन्तव्य को यात्रा करते है।
●बड़ी आवादी का रेलवे स्टेशन:
अछल्दा रेलवे स्टेशन बड़ी आबादी को जोडने वाला स्टेशन है गल्ला मंडी भी स्थापित है।एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव न होने के बाद मौजूदा समय स्टेशन पर नियमित टिकट बिक्री यू.टी.एस की हजारो रूपये की होती है। यहाँ से बिधूना, कुदरकोट , रूरूगंज , निवाडीकला , महेवा , अहेरीपुर, एरवाकटरा, छिबरामऊ, फफूँद अटसू समेत अन्य कस्बों को जोडता है। जिसकी अनुमानित आबादी 7 लाख के करीब है। यदि एक्सप्रेस के ट्रेनों का ठहराव हुआ तो लोगो की परेशानी दूर होगी।
●इटावा से टूंडला तक सफर परेशानी में यात्री:
गाड़ी संख्या64603 मेमू जो सुबह कानपुर से टूंडला जाती थी वो अब इटावा से ग्वालियर जाने लगी है जिससे इटावा के आगे कौरारा,भदान, जसवन्तनगर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूण्डला के यात्रीओं का सफर और परेशानी पूर्ण हो गया है।
●अलीगढ़ फास्ट मेमू का ठहराव की मांग:
कानपुर सेंट्रल से अलीगढ जक्शन तक चलने वाली विशेष मेमू फास्ट मेमू गाडी संख्या 04189/04190 का स्टेशन पर जनहित में ठहराव दिलवाया जाए।
●स्टेशन मास्टर को सौपा ज्ञापन:
व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज पोरवाल उर्फ टोनु,डा.विनीत कुमार ,राजू भाई,संजीव सेंगर,रजत गुप्ता आदि ने स्टेशन मास्टर अमित पाल को रेलवे महाप्रबंधक प्रयागराज संबोधित ज्ञापन सौपा।स्टेशन मास्टर ने उच्चाधिकारियों तक समस्या को लेकर अवगत कराने का पूर्ण भरोसा दिया।