
औरैया,संवाददाता:औधोगिक नगरी दिबियापुर के रेलवे परिसर श्री बाबा परमहंस धाम मनोकामना स्थल बाबा की बगिया में रविवार से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पोथी कलश यात्रा निकाली गई,जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराने के साथ कलश यात्रा शुरू हुई।परीक्षित नवीन गणेश पोरवाल सर पर पोथी रखकर चल रहे थे।पीले वस्त्र में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखे हुए मंगलगीत गाती और गाजे बाजों की धुन पर श्रद्धालु भजन करते हुए चल रहे थे।शाम को परमहंस बगिया में यात्रा पहुंची वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की स्थापना की गई।
आयोजक श्री बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान रजि.(गुरु सेवा दल) अध्यक्ष संजीव पोरवाल गट्टे, कन्हैया पोरवाल, कुलदीप पोरवाल,विकास पोरवाल ने बताया कि वृंदावन से आए हुए आचार्य रामसखा जू महाराज के प्रवचन सायं चार बजे से होंगे।3 मई को समापन 4 को भंडारा होगा।कलश यात्रा में गौरव गुप्ता, श्रीनिवास पोरवाल ,धीरज शुक्ला, उमेश पालीवाल ,संतोष मिश्रा, कपिल पोरवाल,अशोक शर्मा,मदन पोरवाल,गुड्डू यादव भाऊ,विवेक पोरवाल,आलोक गुप्ता, सर्वेश सिंह भदौरिया,मुकेश गुप्ता, सुमित आदि श्रद्धालुजन मौजूद रहे।