
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के नहर बाजार स्थित महामाई मैया मन्दिर से चैत्र नवरात्रि की दसवीं सोमवार को गाजे बाजो के साथ रंग अबीर गुलाल, पुष्पवर्षा के बीच शोभा यात्रा प्रमुख मार्गो से निकाली गई दो रथों पर सवार नयनाभिराम देवियों की झांकी प्रमुख केंद्र रही।
मंदिर परिसर से झंडा की शोभायात्रा शाम से शुरू हुई जो सराय बाजार, स्टेशन रोड,नहर बाजार तिराहा,निचली गंग नहर पुल,लोहा मंडी,थाना रोड से गुजरी।नगरवासियों के सहयोग से हर वर्ष दसवीं झंडा चढ़ाया जाता है।दो रथों पर सवार सजीव झांकिया सजी हुई थी झांकियो के सुंदर रूप ने लोगो का मन मोह लिया यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन डीजे पर बज रहे देवी गीतों पर थिरकते चल रहे थे।कई स्थानों पर जलपान कराया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर ने झंडा की पूजा अर्चना बाद नयना भिराम देवियों की आरती उतारी।पुजारी राजेश तिवारी ने आरती बाद मठ पर झंडा चढ़ाने में भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान वैभव,अंशु गौर,अतुल ठाकुर ,कुंवर सिंह वर्मा, गिरराज पोरवाल,रज्जन सविता,रिंकु शर्मा,अट्टू सिंह,राम जी सोनी ,लकी सोनी ,शीपु यादव ,उदयवीर यादव ,सुमित गुप्ता,
नीलम ,मंजू,आरती ,मीना ,संध्या,रंजना सिंह आदि बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।कन्या भोज के साथ शुरू हुआ भंडारा रात तक मैया के जयकारे के साथ चलता रहा।

कस्बा अछल्दा में निकलती शोभायात्रा नयनाभिराम झांकिया