
औरैया,संवाददाता :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर कस्बा अछल्दा में मंगलवार शाम को स्वयं सेवक ढोल मंजीरे,बाध यंत्रों की धुन पर विशाल पथ संचलन यात्रा निकाली गई।जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार हुआ।
कस्बा के मोहल्ला स्टेशन रोड स्थित महामाई गेस्ट हाउस परिसर में स्वयंसेवक एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर धर्म ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रचारक अनूप ने कहा कि वर्तमान युग में संगठन की शक्ति प्रबल है।प्रांत बौद्धिक प्रमुख रमेश और सह संपर्क प्रमुख अखिलेश कटियार, समाज को संगठित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी के बारे में बताया।पथ संचलन यात्रा स्टेशन बाजार से शुरू हुई जो नहर बाजार सब्जी मंडी तिराहा,लोहा मंडी, सराय बाजार, रेलवे लाइन पार ,फफूंद रोड ,ब्लाक चौराहा से हरीगंज होती हुई स्टेशन स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचकर समाप्त हुई। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ हाथ में लाठी लिए भारत मां की जयकारा लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते हुए चल रहे थे।

सह कार्यवाह श्यामू शुक्ला,खंड कार्यवाह सत्यभान,विद्यार्थी प्रमुख हिमांशु ,भुवनेश त्रिपाठी,अतुल ठाकुर,रज्जन सविता आदि।महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,प्रसन्ना सिंह गौर,मनू राजपूत,मेनका आदि ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।सीओ पृथु यशश्व पीयूष मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं हाथों लिए हुए चल रहे थे।