
फफूंद (औरैया) संवाददाता :ब्लाक भाग्यनगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तर्रई में कक्षा 8 के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न हुआ।कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय में आने वाले छात्रों को मोमेंटो और उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कक्षा 8 दिव्यांशी प्रथम,लक्ष्मी द्वितीय ,पूनम तृतीय ,कक्षा 7सौम्या प्रथम ,ऋषि कुमार द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय,कक्षा 6में पायल प्रथम ,जोया द्वितीय ,प्रिया तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एस एम सी अध्यक्ष जल सिंह नायक और प्रधानाध्यापक अखिलेश चंद्र यादव ने पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि लगन से पढ़ाई करना मेंहनत की कुंजी है।इस मौके पर सहायक अध्यापकों में पुष्पलता ,ज्योति पाल,अनुदेशक रिचा देवी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।