
औरैया,संवाददाता:बड़ौदा यू पी बैंक शाखा हरचंदपुर के काफी समय से ऋण अदायगी नहीं कर पा रहे थे जिसकी वसूली के लिए पूर्व में तहसील द्वारा उनकी खेती की कुर्की का आदेश जारी होने पर शुक्रवार शाम बैंक कर्मी राजस्व टीम के साथ पहुँचते ही खलबली मचते ही कुर्की की कार्रवाई रोकने की बात कर तीन बकायेदारों ने भुगतान जमा किया एक बकाएदार ने लिखित मोहलत मांगी।
नायब तहसीलदार हरकिशोर राजस्व अमीन,लेखपाल और बैक शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ साहनी ने गांव पुर्वा हरचन्दी फोर्स के साथ जाकर जमीन को कब्जे में लेने की कार्यवाही को आगे बढ़ाते ही 4 बकायदारों में नवनीत,कमलेश ,सतीश ने कुर्की से बचने के लिए तत्काल साढ़े सात लाख करीब का नगद भुगतान जमा किया शेष पैसा एक सप्ताह के अन्दर जमा करने की बात की मोहलत मांगी। बकाएदार जुगराज ने लिखित देते हुए चार दिन बाद भुगतान जमा करने की मौहलत मांगी।

शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ साहनी ने बताया कि उक्त बकाएदार सालों से बैंक का ऋण नहीं जमा कर रहे थे कुर्की कार्रवाई होते देख तत्काल साढ़े सात लाख का कर्ज नगद जमाकिया।उन्होंने अन्य बकायदारों से समय से बैंक ऋण अदायगी कर इस कार्रवाई से बचने की अपील की ।