
औरैया,संवाददाता:दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन फफूंद निकट बिझाई गांव के सामने बड़ा दुःखद घटना हुई रेलवे लाइन पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रविवार सुबह मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर परिजनों से जानकारी लेते हुए दोनो शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गांव बड़ी बिझाई निवासी 36 वर्षीय सीता देवी पत्नी सतगुरु शरण ,पुत्री 16 वर्षीय अलका ने ट्रेन से कट कर जान दे दी।पति पेशे से प्लंबर है।मां और बेटी मजदूरी करके गुजर बसर करती थी।आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी।घटना की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर पूछताछ की। बताया जा रहा।रात परिवार में हुए विवाद के चलते मां बेटी ने जान दे दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।