
इटावा,संवाददाता:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वें के पैकेज 6 में किलोमीटर संख्या 290.2 एल.एच.एस पर जनपद इटावा के ब्लाक ताखा सामने एक अज्ञात अधेड़ महिला घायल अवस्था में मिली थी।जिसको यूपीडा की एंबुलेंस से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विज्ञान विश्विद्यालय सैंफई में भर्ती कराया गया था।वहां उपचार के दौरान मौत हो गयी है।पुलिस ने लिखा पड़ी करके शव को मोर्चरी सैंफई में रखवा दिया है।एक्सप्रेस वें के सुरक्षा अधिकारी के एस सिन्हा ने बताया अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।