
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा स्थित स्टेशन बाजार महामाई गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य रहे दीवान चन्द्र सक्सैना के पुत्र आशीष सक्सैना शादी का वैवाहिक समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
भाजपा और सपा समेत अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं समेत,व्यापारियों ने वर और वधू कोआशीर्वाद दिया।पूर्व सांसद प्रॉफेसर राम बख्श वर्मा,पूर्व विधायक मलियाबाद ड़ा सिद्धार्थ शंकर,मिल मालिक देवेंद्र यादव,मिल मालिक मनोज यादव,चेयरमैन अरूण दुबे रिंटू, ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश यादव,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल, अंबरीश यादव,महेश चंद्र कौशल,प्रशांत शुक्ला, डायरेक्टर सुभाष यादव,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर,अवनीश ठाकुर प्रधान,पंप मालिक प्रशांत यादव,पूर्व प्रधान प्रमोद यादव,अरुणेश चौहान,दिलीप यादव आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।