
●नहर बाजार के निवासियों ने बैठक की डीएम से मिलेंगे
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के फफूँद-बिधूना मार्ग पर स्थित कस्बा नहर बाजार निचली गंग नहर पुल जर्जर हो जाने से आवागमन बन्द चल रहा है नया पुल बनाने की शासन स्तर से स्वीकृति मिलने पर नहर वाजार वासियों दुकानदारो ने शनिवार को बैठक ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना की मौजूदगी में करते हुए कहा कि हम सभी सिचाई विभाग के कब्जाधारक हूं बेघर न किया जाए।
नहर बाजार में बड़ी संख्या में एकत्रित दुकानदारो ने बैठक कर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी सिचाई विभाग के 1937 से कब्जा धारक हूं निचली गंग नहर पर नया पुल बनाए जाने हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है।इसलिए हम सभी को बेघर न किया जाए।उन्होंने कहा कि बिधूना में अरिंद नदी पर बने पुल, उदईपुर औरैया अरिंद नदी पर बने पुल तथा खडनी कन्नौज में बने नवीन पुल की तकनी की पर पुल बनाया जाए या फिर पुराने पुल को दुरुस्त करवा दिया जाए जिससे सैकड़ो लोग रोजी रोटी से वंचित न हो सके।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर स्थिति से रूबरू कराने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को उनसे मिलने जाकर ज्ञापन देगा।बैठक में प्रेम नारायण दुबे,धर्म नारायण ,शिव कुमार तिवारी,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर,अरविंद पोरवाल,जगदीश राठौर,मनीष शर्मा,इब्दुल शाह ईदू,हरिओम शर्मा,महेश शर्मा आदि बड़ी सँख्या में दुकानदार मौजूद रहे।

नहर बाजार में व्यापारियों के साथ ब्लाक प्रमुख शरद राना