
औरैया,संवाददाता:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अछल्दा और विकास खंड कार्यालय अछल्दा एवं शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। मतदान के लिए शपथ दिलाने के बाद प्रभात फेरी निकाली गई।
ब्लाक कार्यालय पर एडीओ पंचायत गौरवेंद्र पाल और नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य आदि ने शपथ दिलाई। जिसमें अमित यादव,पंकज श्रीवास्तव,राहुल यादव समेत नप.कर्मी,ब्लाक पर ग्राम विकास अधिकारी अब्दुल करीम ,सुभाष पाल ,हेमंत शर्मा, अवनीश यादव ,प्रशांत यादव ,सुरेंद्र कुमार प्रजापति,नीरज पांडे ,शिवम सविता,विमल कुमार,सर्वेन्द्र यादव,सलीम अहमद,अमित कुमार लिपिक,राम कुमार दुबे लिपिक,सतेंद्र कुमार आदि ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।
नप.वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य, एडीओ पंचायत गौरवेन्द्र पाल ने कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को चुनाव में भागीदारी के लिए शपथ लेनी चाहिए। क्योंकि हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। कई विद्यालयों में शिक्षकों,छात्रों को शपथ दिलाकर छात्रों की प्रभातफेरी निकाली।


ब्लाक अछल्दा कार्यालय पर एडीओ पंचायत शपथ दिलाते