
●श्रद्धालुओं को इटावा और कानपुर स्टेशन का लेना पड़ेंगा सहारा
●कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन का मिल जाता स्टॉपेज, तो प्रयागराज में जाने में मिलती सहूलियत
अछल्दा,संवाददाता:प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा इस हिसाब से इंतेजामत किए जा रहे हैं सभी श्रद्धालुओ आस्था की डुबकी लगा ले।उम्मीद है कि डेढ़ महीने के चलने वाले महाकुंभ मेले में आस-पास क्षेत्र से लाखों से ज्यादा लोग शामिल होंगे। लेकिन अछल्दा आस-पास क्षेत्र से भी लाखों की संख्या में यात्री कुंभ में भाग लेने के लिए जाएंगे और वहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करेंगे हालांकि, इन श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन अछल्दा पर प्रयागराज(संगम) जाने के लिए रेलवे स्टेशन अछल्दा से कोई भी ट्रेन नहीं है। साथ ही प्रयागराज(संगम) जाने के लिए अधिकांश ट्रेनें इटावा या कानपुर से ही चलती हैं। ये ट्रेनें कानपुर से होकर गुजरती और प्रयागराज के तक यात्रियों को सफल यात्रा भी करवाती हैं,स्थानीय स्टेशन पर अलीगढ-कानपुर मेमो का स्टॉपेज नही मिलने से कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। जबकि अलीगढ़ – कानपूर सुपरफास्ट ट्रेन कुंभ मेला तक ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। अगर अछल्दा स्टेशन पर इसी ट्रेन का ठहराव होता तो लाखो श्रद्धालुओ संगम में आस्था की डुबकी लगाते।जब कि रेलवे स्टेशन पर कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नही है।जब कि रेलवे स्टेशन पर नियमित यूटीएस टिकट की बिक्री 28 हजार से 35 हजार रुपए तक राजस्व की बिक्री होने के बाद भी उपेक्षा का शिकार है।
रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए कस्बा समेत सैकड़ो गांव के लोग होंगे लाभान्वित

अछल्दा स्टेशन से जुड़े हुए कई क्षेत्र जैसे महेवा,अहेरीपुर, निवाड़ी कला, सल्हूपुर, फफूंद, टीकमपुर,अटसू, एरवाकटरा, रुरुगंज, कुदरकोट,बिधूना,बेला आदि सैकड़ो गांवो की श्रद्धालु प्रयागराज (संगम) जाने वाली ट्रेन का मिलता स्टॉपेज तो इन क्षेत्रों को मिलती सहूलियत लगा सकते आस्था की डुबकी।हर बार उम्मीद रहती है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज मिलेगा लेकिन मायूसी मिलती है।ट्रेनों के ठहराव की बराबर मांग चली आ रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी कोराना काल दौरान रेलवे स्टेशन अछल्दा पर खड़ी होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें का ठहराव बन्द कर दिया गया पुनः शुरू नही किए जाने से रेल प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है।