
●अमन इंक्लेब डी ब्लाक सोसाइटी गठन के साथ शपथ ग्रहण समारोह

कानपुर,संवाददाता:पनकी शताब्दी नगर अमन इंक्लेब डी ब्लाक की सोसाइटी गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।समारोह की मुख्यअतिथि विधानसभा कल्यानपुर की विधायिका नीलिमा कटियार की मौजूदगी वीती रात नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई जिसमें सोसाइटी के संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिंह चौहान,मुख्य सचिव राकेश कुमार सोनी,उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति पोरवाल,सचिव श्रीमती मंजू मिश्रा,कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने सोसायटी हित में बेहतर विकास हेतु सभी परिसर वासियो के सहयोगात्मक प्रयास करने का संकल्प लिया।विधायिका ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण करते हुए कहा कि इस सोसायटी के चुनाव का पहला पड़ाव हो चुका है नारी शक्ति को वरीयता दी गई जो एक अच्छा परिणाम का संदेश है।
सोसाइटी अध्यक्ष ने विधायिका को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए सोसाइटी के विकास एवं प्रगति के लिए मांग पत्र दिया जिस पर उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारियों समेत उपस्थित परिसरवासियो कोआश्वासन देते हुए समाज हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते सोसाइटी हित के लिए पार्क का सौंदर्यीकरण, ओपन जिम की स्थापना, वृद्धजनों के बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर,नगरीय निकाय से 3-4 सफाई कर्मियों की नियुक्ति और फ्लैट के बीच की गलियों मे सोलर स्ट्रीट लाइटें की प्रकाश व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
सोसायटी का निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने वाली कमेटी के वीपी ठाकुर, इंद्रजीत सचान,दीपक सिंह, प्रदीप पाल,हाकिम सिंह,मीना दुबे ,नीता सिंह,निरंजन सिंह देवेंद्र सिंह आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सभी ने एक जुटता से विकास हेतु कार्य की बात कही।यह कार्यक्रम रात तक चला।


शताब्दी नगर स्थित अमन इंक्लेब में सोसायटी शपथ ग्रहण समारोह में कल्यानपुर विधानसभा विधायिका नीलिमा कटियार सभी पदाधिकारियों के साथ तरक्की हेतु विकास कार्य करवाने का भरोसा देती