

औरया,संवाददाता :विकास खंड अछल्दा के गांव रजुआमऊ में काली मंदिर ग्राउंड में शनिवार को ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना के स्व०पिता महेंद्र पाल सिंह (मंत्री )की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ लाभार्थियों को फार्म भरवाए जाने के साथ स्वास्थ्य मेला और नेत्र शिविर में मरीजों का पंजीकरण के साथ चेकअप हुआ।
शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना और नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे ने ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सरस्वती मां के चित्र और ब्लाक प्रमुख पिता स्व०मंत्री के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही जिसका लाभ पात्रों को हर हाल में मिलना चाहिए।इसी लिए शिविर लगाए जा रहे जिसके माध्यम से लाभ उठा सकते।
शिविर में डेढ़ दर्जन करीब स्टाल लगाए गए पेंशन 18 फार्म किसान सम्मान निधि के 5 लोगों का निस्तारण कर फीडिंग हुई।48 आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड 22,मनरेगा 20 कार्ड बनाए गए।22 फार्मर रजिस्ट्री,10 वोरिग के फार्म भरवाए गए।
नेत्र शिविर में 250 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 104 मरीजों के नेत्र ऑपरेशन के लिये डा०जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजते हुए शेष को चश्मा एवं दवाइयां दी गयी।मोतिया बिंद के मरीज जो ऑपरेशन के लिए भेजे गए उन्हें कंबल वितरित किए गए।
सीएचसी अधीक्षक डा.जितेंद्र यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर लगा जिसमें चिकित्सक टीम ने 210 मरीजों का चेक अप कर दवाइयां वितरित हुई ।सुगर 87,ब्लड टेस्ट 135 की जांच हुई।
खंड विकास अधिकारी राम दुलार,एडीओ पंचायत गौरवेंद्र पाल ,सचिव अब्दुल करीम, एडीओआईएसबी सुभाष चंद्र पाल,सुरेंद्र प्रजापति,हेमंत शर्मा,अवनीश यादव,प्रशांत यादव,अजय मिश्रा वरिष्ठ लिपिक,राम कुमार दुबे,अमित कुमार लिपिक,रजनीश प्रताप सिंह,अंकुल ठाकुर,सुभाष यादव डायरेक्टर,लालमन यादव, जितेंद्र यादव,आसुतोष गौर,डा.सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।



गांव रजुआमऊ में काली मंदिर ग्राउंड में आयोजित शिविर