
औरैया,संवाददाता:दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन अछल्दा पर दो यात्रा टिकट निरीक्षको की स्थाई तौर पर तैनाती हो गई है।पहले दिन बुधवार को बिना टिकट मिले यात्रियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।प्लेटफार्म पर रूकने वाली मेमू ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को चेक करेगे बिना टिकट मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
टिकट निरीक्षकों में संतोष कुमार,जटा शंकर गुप्ता ने बताया कि स्टेशन प्लेटफार्म पर सवारियों को छोड़ने आने वाले लोग प्लेटफार्म टिकट लेकर इंट्री करे।पहला दिन होने के चलते बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हिदायत देते छोड़ा गया।इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल सतेंद्र कुमार यादव समेत रेल कर्मी मौजूद रहे।