औरैया,संवाददाता:विकास खंड के गांव मोहम्दाबाद बजरंगबली मन्दिर और जखा काली माता मंदिर के पास दो दिवसीय मेला लगा जिसमें दंगल का आयोजन हुआ आसपास गांवो के ग्रामीणों ने मेले का आनंद लेते हुए बच्चों ने झूला झूलकर लुफ्त उठाया।
आचार्य गुड्डू मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में पूजा अर्चना ग्राम प्रधान रनवीर यादव पप्पू ठेकेदार से कराते हुए उनसे फीता काटकर उदघाटन कराया।इस दौरान दंगल देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़े झंडा दंगल में गोलू पहलवान भाऊपुर सरैया ने दंगल जीत 21 सौ रुपए लिया। झंडिया दंगल में भोला पहलवान को हराकर ऋषभ पहलवान झंडिया दंगल 11 सौ रुपए की जीत पाई। दंगल में आसपास क्षेत्रों के करीब तीन दर्जन पहलवानों ने भाग लिया। 17 कुश्तियां हुयीं जिसमें जालौन का दबदबा बना रहा।
मेला संयोजक राजवीर सक्सेना ,गुड्डू मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष रामवीर यादव,देवेन्द्र सिंह प्रधान,गोलू तिवारी,छोटे दीक्षित, आदि समेत मंदिर समिति ने मेला की देखभाल रखी।गांव जखा स्थित काली माता मंन्दिर में दो दिवसीय मेला का समापन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने जाकर प्रसाद चढ़ाया ।



आचार्य गुड्डू मिश्रा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करते ग्राम प्रधान रनवीर यादव उर्फ पप्पू ठेकेदार से फीता काटते मेला में उमड़ी भीड़