दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग 13 बी पर नाप जोख के आदेश
औरैया,संवाददाता:दिल्ली- हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेनों का अधिक दबाव के चलते रेलवे स्टेशन अछल्दा पूर्वी क्रासिंग-13 बी समय से न खुलने पर नियमित कस्बा में सुबह से लेकर शाम तक लगने वाले जाम से जूझना पड़ रहा था उससे अब निजात मिलना सभंव है।रेलवे क्रासिंग पर उपरगामी सेतु बनने हेतु शासन स्तर से प्रक्रिया शुरू हो चुकी नाप जोख के निर्देश आ चुके।
रेलवे स्टेशन पूर्वी क्रासिंग 13-बी समय पर बूम न खुलने पर बूम के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती।इससे निजात पाने के लिए रेलवे क्रासिंग पर ओबरब्रिज बनने हेतु रेलवे सेक्शन 1126/27-29 के कस्बा स्थित (अछल्दा-बिधूना मार्ग)पर दो लेन के उपरगामी सेतु के संरेखण में आ रही भूमि की नाप जोख कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करने हेतु डीएम को पत्र भेजा।तहसीलदार ने नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक को नाप जोख के निर्देश दिए।बताया गया कि क्रासिंग पर प्रस्तावित ओबरब्रिज हेतु शासन स्तर पर रेलउपरगामी सेतु ईएफसी की बैठक18 अक्टूबर को हो चुकी।फर्रुखाबाद सेतु निगम को फ्लाई ओवर निर्माण बनाने का काम मिला।
रेलवे क्रासिंग 13 बी पर सुबह से शाम तक जाम दिन में कई बार लगता था।दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट अतिव्यस्त के चलते क्रासिंग का बूम घण्टो बन्द रहने से जाम लगता था जाम के चलते व्यापार भी प्रभावित होता।यहां का जाम रेल और जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है अब जाम से निजात मिल जावेगी।ओबरब्रिज बनने की जानकारी होते ही लोगो में खलबली मच गई।
उत्तर प्रदेश राज्य इकाई सेतु निगम फर्रुखाबादके डिप्टी प्राजेक्ट मैनेजर ए के सिंह ने बताया कि शासन स्तर को ओबरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।मंजूरी मिलने के बाद की प्रक्रिया शुरू होगी।