●विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे:ब्लाक प्रमुख शरद राना
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा सभागार भवन में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने अपने वार्डो में नाली खड़जा पुलिया आदि के विकास कार्य कराने के करीब 78 प्रस्ताव करीब दो करोड़ रुपए के पास हुए।
बीडीसी बैठक ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।विधानसभा दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जनता की जनसमस्याएं को अधिकारी प्राथमिकता से निदान कराए।गांवो में विकास कार्य करवाए जा रहें है।किसानों की समस्या है कि ईटेंली गांव के भाईपुरा में पानी के जलभराव को लेकर अहनेया नदी में साइफन रखने की बात सिचाई विभाग के अधिकारी से कही गई। बैठक में 78 प्रस्ताव सड़क निर्माण,नाला तथा पुलिया के धनराशि करीब 2 करोड़ के पास किए गए।
ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने कहा कि बीडीसी के वार्ड गांवो में विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे है सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
डीसी मनरेगा/खंड विकास अधिकारी रामदुलारे ने पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाते हुए सदस्यों से प्रस्ताव लिए जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को नोट किया ।
ड़ा एमपी सिंह डिप्टी सीएमओ, ड़ा जितेंद्र यादव अधीक्षक सीएचसी,पंकज कुमार अवर अभियंता, समाज कल्याण से शिवानी गुप्ता,धीरेंद्र प्रताप अवर अभियंता ,रामवीर यादव प्रधान संघ अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि मुकेश यादव,आसिफ अब्बास बीएम,अजय मिश्रा वरिष्ठ लिपिक,अमित कुमार लिपिक, राम कुमार दुबे लिपिक समेत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।संचालन ग्राम विकास अधिकारी अब्दुल करीम ने किया।
विकास खंड अछल्दा सभागार भवन में बीडीसी बैठक में विधायक प्रदीप यादव,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना आदि