
औरैया,संवाददाता:आंनद बिहार टर्मिनल से चलकर पूरी जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन के पश्चिमी साइड शिक्षक की ट्रेंन की चपेट में आने से मौत हो गई।शौच क्रिया के लिए रेलवे ट्रेक पार करते समय हुआ हादसा दवा लेने आगरा जा रहा था।
थाना एरवाकटरा के गांव दोवा माफी निवासी 55 वर्षीय अमर सिंह जो चौधरी जंगी सिंह उच्चतर मनोहर विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाते थे।भगंदर बीमारी से ग्रसित दवा लेने शनिवार को आगरा जा रहे थे।
घर से अछल्दा स्टेशन पहुँचकर दोपहर शौचक्रिया के लिए स्टेशन के पश्चिमी तरफ गए हुए थे रेलवे ट्रेक पार करते समय नंदन कानन एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।लोकोपायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया।रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल लोकेंश प्रताप ने रेल कर्मियों के साथ पंहुचकर जानकारी की।
सूचना पर थाना से कस्बा प्रभारी अनिलेश कुमार ने फोर्स के साथ पंहुचकर जांच पड़ताल करते हुए जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजन को बताया गया।दिवंगत के पुत्र राहुल कश्यप ने पहुँचकर पहचान करते हुए बताया कि पिता भगंदर बीमारी से ग्रसित थे इंटर सिटी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस से रिजर्वेशन था आगरा दवा लेने जा रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजा गया।रविवार को परिजन को सौप दिया गया।पैतृक गांव पहुचंते ही पत्नी कुसुमलता बेसुध हो गई। दो बेटियां विवाहित,बड़े बेटे नितिन की एक वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी।


रेलवे ट्रेक पर जांच पड़ताल दौरान परिजनों से जानकारी करते थाना उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार