
●कोराना काल में बंद हुई ट्रेनों को चालू करवाने पर विचार विमर्श
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के मोहल्ला सराय बाजार में पूर्व चेयरमैन के आवास पर रविवार को व्यापार मंडल की बैठक हुई।कोराना काल में बंद हुई ट्रेनों को चालू करवाने पर विचार विमर्श के साथ ही देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के असामायिक निधन पर व्यापारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना जताई।
शोक संवेदना जताते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री राजेश पोरवाल राजू ने कहा कि उद्योग जगत में टाटा ग्रुप को पूरे विश्व में पहचान दिलाने वाले रतन देश की अनमोल धरोहर थे।
इस दौरान व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता, श्याम बाबू शर्मा, रामकुमार पोरवाल, वीरेंद्र माहेश्वरी, नीतू यादव ,सुरेद्र पोरवाल, सोनू खान, रामऔतार पोरवाल,पूर्व सभासद ओमकार कठेरिया आदि व्यापारी शामिल रहे।