औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा में नवरात्र की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई। वर्ष में दो बार आने वाली नवरात्र में माता के भक्तों द्वारा मंदिरों को सजाकर नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना की जाती है। कस्बा में हर वर्ष नवरात्र बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,जगह जगह मंदिरों में नवरात्र को लेकर रंग रोगन व साज सजावट मंदिरों के मठ पर बिजली की सजावट की जा रही कस्बा के महामाई मैया मंदिर के जीर्णोद्धार चल रहा है इस बार परिसर में नवदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही जिसका पंडाल बनना शुरू हो चुका और प्रमुख मार्गों के खम्भों पर लाउडस्पीकर और बिजली की झालरे लगाए जा रहे है।अन्य मंदिरों में भी बुधवार को तैयारियां होती दिखी।
कथा कार्यक्रम प्रभारी आचार्य आलोक मणी ने बताया मां दुर्गा जिन्हें शक्ति के देवी के रूप में पूजा जाता है। जिनके नौ रुपों की विशेष पूजा के लिए नवरात्र को मनाया जाता है। वर्ष में दो बार चैत व क्वांर में मां के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार महामाई मैया मंदिर में विशेष आयोजन नो दिवसीय भागवत कथा का गुरुवार से शुरू हो रहा है जिसकी कलश यात्रा कस्बे में गुरुवार को निकाली जावेगी 11 अक्टूबर तक भागवत कथा 1 बजे से 5 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से आ रहे भगवताचार्य शिवम शुक्ला सुनाएंगे।12 अक्टूबर को विशाल भंडारा होगा।
कस्बा के महेवा फीडर और हरीगंज बाजार ,स्टेशन रोड़, नेविलगंज आदि मुहल्लों के देवी मंदिरो की साफ सफाई होना शुरू हो गई है। कल से मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ दिखानी शुरु हो जाएगी।

