
औरैया,संवाददाता:जिलाधिकारी ड़ा इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर आगामी पर्व दीपावली,भाई दूज को देखते मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के हेतु टीम ने अभियान के सातवे दिन मंगलवार को 27 सैंपल लिए गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने आवास विकास कानपुर रोड, औरैया स्थित श्री कृष्णा स्वीट हाउस से खोया, खोयामण्डी फूलगंज औरैया स्थित हरिशचन्द्र दुबे के प्रतिष्ठान से खोया, जालौन चैराहा स्थित मनीष श्रीवास्तव के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला, खानपुर चैराहा औरैया स्थित लालू शुक्ला के प्रतिष्ठान से बर्फी,कंचौसी स्थित अजीत कुमार के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूना जाॅच हेतु 27 नमूनें संग्रहीत कर जाॅच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे है। जाॅच रिपोर्ट होने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक के तहत कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास,महेन्द्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त(खाद्य) ए०डी०पाण्डेय द्वारा जनपद में संचालित सभी मिठाई विक्रेताओं से अपील की गयी है कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में आमजनमानस की सुविधा हेतु काउन्टर में रखी मिठाई की डेट पर निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि का अंकन अवश्य करें।


मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय टीम के साथ नमूना संग्रहित करते हुए