
●त्योहार के मद्देनजर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम तहसीलवार बाजारों में ज्यादा सक्रिय,कई दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले


औरैया,संवाददाता:जिलाधिकारी डा.इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर दीपावली त्यौहार के चलते शुद्धता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शहर में छापेमारी कर एक तेल मिल से करीब 179 लीटर सरसों का तेल सीज कर दिया। अन्य जगहों पर खाद्य पदार्थों का नमूना लिया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं, टीम के बाजार में होने की भनक पर कई दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास, महेंद्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह त्योहार को लेकर लगातार छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की जांच कर नमूने ले रहे हैं। शनिवार को टीम गांव नौली स्थित मिष्ठान भंडार पहुंचे। वहां जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर खोया व घी का नमूना लिया है।नरायनपुर स्थित आयल मिल में छापेमारी की। इस दौरान सरसों का तेल में मिलावट की आशंका पर दो नमूने लिए। इसके बाद 25060 रुपये कीमत का 179 लीटर सरसों का तेल सीज कर दिया। सहायक आयुक्त अंबा दत्त पांडेय ने बताया कि लिए गए नमूनों को जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि पैकेट बन्द सामग्री खरीदते समय निर्माण और एक्सपायरी तिथि देखकर ही सामग्री खरीदे।