
औरैया,संवाददाता:जिला बुलंदशहर के थाना डिवाई गांव उमरारी निवासी 20 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय सिंह बघेल थाना अछल्दा गांव नगला खगा में रविवार को कंबाइन मशीन से खेत में धान काट रहा था। खाना खाकर तेज गर्मी लगने पर अमृत सरोवर तालाब में स्नान करने के लिए भैस की पूछ पकड़ कर सरोबर में चला गया उसे डूबते हुए देख पास में मवेशी चला रहे ग्रामीणों और साथी चिल्लाना शुरू करने पर अनसुनी कर दी और वह डूब गया।सूचना पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों की आधा घन्टे की कड़ी मेंहनत से बाहर निकाला गया।
मशीन मालिक किशन ने डायल 112 थाना पुलिस को सूचना मिलते घटना स्थल पहुंचकर जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया चिकित्सक अमरदीप ने मृत घोषित कर दिया।सीओ भरत पासवान,थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह सोलंकी ने अस्पताल पहुंचकर साथियों से जानकारी ली।एसडीएम निखिल वर्मा को बताया गया।
कोशीकला निवासी मशीन मालिक किशन ने हादसे की जानकारी पर परिजन रात मोर्चरी पर पहुंच गए।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रअछल्दा पर सीओ भरत पसवान मशीन मालिक किशन से जानकारी करते