रेलवे आफिस में तैनात लिपिक की डेंगू से मौत:फरीदाबाद मेट्रो में चल रहा था उपचार,अछल्दा में शव आते मचा कोहराम

औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव ईनायतपुर निवासी 44 वर्षीय राजू सिंह पुत्र स्व०राजा सिंह जो उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जीएम आफिस में लिपिक पद पर तैनात थे।अचानक बुखार आने के चलते 19 सितंबर को कानपुर स्थित मधुराज हास्पीटल में भर्ती कराया गया निरंतर चले उपचार बाद हालत में सुधार न होने पर 5 नवंबर को परिजन ने मेट्रो हॉस्पीटल फरीदाबाद हरियाणा में भर्ती कराया वहां चल रहे उपचार दौरान रविवार को मौत हो गई।पैतृक गांव शव सोमवार रात आने में परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी पर सुबह कस्बा समेत आसपास गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।बेटा निखिल,भाई धर्मवीर सिंह, गजेंद्र, मुलायम आदि परिजन ने बताया कि डेंगू से मौत हुई है। (फर्रुखाबाद) घटियाघाट स्थित गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।