
सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई इटावा/औरैया में मनाई गई

इटावा:समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि सैफई महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर मनाई गई।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान पूरा परिवार मौजूद रहा।
इस बीच प्रेस से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन जारी रहेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जहां हम लोग आज मुलायम सिंह यादव (नेताजी) को याद कर रहे हैं, वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे. एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है उनसे व्यक्तिगत तौर पर मेरी कई बार मुलाकात हुई. उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं किया।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया. नेताजी ने समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है, उसी रास्ते पर हम समाजवादी लोग चल रहे हैं. आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी मूल्यों को और समाजवादी सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लाएं नेताजी ने पूरा जीवन इसी में निकाल दिया कि उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले. इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी समाजवाद के मुखिया थे, उन्होंने इसे पूरे देश में फैलाया. नेताजी ने गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. हम आज नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करते हैं.
इस मौके पर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल ,विधायक प्रदीप यादव, वीरू भदौरिया समेत हजारों की संख्या में पुष्प अर्पित करने कार्यकर्ता समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
अछल्दा में द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

औरैया:कस्बा अछल्दा के मोहल्ला सराय बाजार स्थित विधायक प्रदीप यादव के आवास पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी मुखिया भारत के पूर्व रक्षामंत्री और प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें नमन किया।
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सपा मुखिया दलितों, वंचितों एवं शोषितों के मुखिया को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू,मिल मालिक मनोज यादव,मिल मालिक देवेंद्र यादव,अरविंद यादव, रामवीर यादव प्रधान संघ अध्यक्ष,पूर्व प्रधान प्रमोद यादव ,डायरेक्टर सुभाष यादव ,जमील अहमद आदि बड़ी संख्या में पार्टीजनो ने नमन किया।


अछल्दा में मिल मालिक मनोज यादव और नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू आदि पुष्पांजलि अर्पित करते