

औरैया,संवाददाता:विभिन्न थाना क्षेत्र से गायब हुए101 मोबाइलों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर ने एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया।
कई थाना क्षेत्र के मोबाइल धारकों के फोन गुम हो गए थे।अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में स्वाट और सर्विलांस टीम ने कई स्थानों से 101मोबाइल( कीमत करीब 25 लाख रूपये ) की बरामद कर उक्त मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मोबाइल सौपे धारकों ने औरैया पुलिस को धन्यवाद दिया।
बरामदगी स्वाट/सर्विलांस टीम
स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ,हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ,हेड कांस्टेबल दीपक कुमार , कांस्टेबल सुबोध यादव ,कांस्टेबल ओमजी पाण्डेय,
स्वाट टीम हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह,हेड कांस्टेबल अकिंत कुमार ,कांस्टेबल सुभाष,कांस्टेबल ललित कुमार ,कांस्टेबल दुष्यंत कुमार,कांस्टेबल अजीत कुमार।


पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर मोबाइल सौपते हुए