औरैया,संवाददाता:दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग के रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी साइड गांव ईनायतपुर के सामने मरुधर एक्सप्रेस के कोच गेट पास बैठे यात्री की नींद के झोके में आते ही गुरुवार सुबह 6 बजे करीब गांव ईनायतपुर के सामने गिरकर मौत हो गई थी।पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा था।तीसरे दिन शनिवार पहुंचे भाई ने शिनाख्त कर बताया कि दोस्त के साथ प्राइवेट नोकरी करने के लिए जोधपुर जा रहा था।वीडियोग्राफी से पीएम कराया गया।
रेलवे पटरी किनारे पड़े होने की सूचना रेलवे कीमेंन मनोज कुमार ने स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल लोकेश नैन और थाना सिविल कस्बा प्रभारी अनिलेश कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेजा।
कानपुर से जोधपुर का टिकट और टच फोन टूटा मिला था
तलाशी में जेब से एक टूटा मोबाइल व कानपुर से जोधपुर का टिकट निकला था।थाना कस्बा प्रभारी ने टूटे मोबाइल की सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल में डालकर सिम में सेव नम्बरों को देखा मगर उसमें कोई भी नंबर सेव नहीं थे। जिस पर परिजन का फोन आने का इंतजार करते रहे।गुरुवार शाम को उसके दोस्त का का सिम पर फोन आने पर उसके माध्यम से परिजन को जानकारी दी गई।भाई विशशु मांझी ने मोर्चरी पहुंचकर अपने भाई रमेश किस्कू पुत्र परना मांझी निवासी गांव सरिया थाना सरिया जिला गिरिडीह (झारखंड) के रूप में पहचान करते हुए बताया कि दो दोस्तों के साथ जोधपुर प्राइवेट नोकरी करने जा रहा था।थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वीडियो ग्राफी से पोस्टमार्टम कराया गया।भाई समेत परिजन शव को पैतृक घर लेकर रवाना हो गए।