

औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गुनोंली गांव निवासी एक विवाहिता ने मायका में जहर खा लियाहालत बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचें वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मायका पक्ष की तरफ से पति समेत चार ससुरालीजनों पर प्रताड़ित कर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है
क्षेत्र के गांव गुनोली निवासी सुखदेव दीक्षित की पुत्री शैव्या पत्नी प्रवीण पाण्डे उर्फ मोहन निवासी हरीगंज बाजार ने रात्रि में मायके में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी उसके मायके पक्ष के लोग महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सोलंकी और सीओ बिधूना भरत पासवान ने पहुँचकर जानकारी ली। पिता सुखदेव दीक्षित ने आरोप लगाते हुये थाना में तहरीर दी बेटी शैव्या की शादी 10 फरवरी 2023 को प्रवीण कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी हरीगंज बाजार के साथ हुयी थी ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग कर मानसिक उत्पीड़न करते थे रक्षाबंधन के त्योहार पर पुत्री मायके आ गयी थी तब से यहीं रह रही थी पति ने रक्षाबंधन के समय फोन कर बेटी को धमकाया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रवीण पाण्डे, पिता चन्द्र प्रकाश पाण्डे, सास रूबी देवी एवं जेठ नवीन पाण्डे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
