

औरैया,संवाददाता:अछल्दा-अटसू मार्ग पर बीते दिनों रात बाइक सवार लुटेरे सक्रिय होकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने राजफाश करने के लिए तीन टीमों का गठन करने पर पुलिस को सफलता मिली।
थाना अछल्दा क्षेत्र के नगरिया गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार पाल दूधिया 6 सितंबर की शाम कस्बा अछल्दा में दूध बांट कर गांव जाते समय रात अटसु मार्ग पर गांव फतेहपुर के सामने बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे ने रोककर मारपीट कर सर में तंमचा की बट मारकर लहू लुहान कर दो हजार नगदी समेत मोबाइल,डायरी,आधारकार्ड ले गए थे।
इससे पहले बर्तन कारोंबारी रनवीर सिंह यादव उर्फ भूरे कस्बा अछल्दा के मुहल्ला हरीगज बाजार में दुकान बन्द कर गांव हनमंतपुर जा रहे थे अटसु नगरिया रोड़ पर अंडर ग्राउंड ब्रिज के पास बाइक सवारों ने मारपीट कर कई राहगीरो के साथ लूट पाट हुई।कई घटनाए होने पर राजफाश हेतु पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमों का गठन किया
थाना अछल्दा प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह और प्रभारी एस०ओ०जी/सर्विलांस टीम प्रभारी राजीव कुमार आदि संयुक्तरुप से टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे।संयुक्त टीम ने रात वाहन चेकिंग दौरान आरोपी सौरभ यादव पुत्र श्री प्रकाश यादव नगला महीपत थाना भर्थना,इटावा, निखिल उर्फ गोलू पुत्र बलवीर सिंह निवासी नगला मंशी थाना अछल्दा,अखिलेश उर्फ बऊआ पुत्र छोटे लाल यादव निवासी बघईपुर थाना अछल्दा को घसारा नहर पुल निचली गंग नहर अछल्दा-भर्थना रोड के पास से गिरफ्तार किया आरोपियों से नगदी 1050 रूपये,आधार कार्ड समेत 5मोबाइल फोन बरामद हुए व अभियुक्त सौरभ यादव से एक अवैध तमंचा 315 बोर,कारतूस बरामद किया।
लुटेरों ने पुलिस की बताया:
योजना बना कर निगरानी करते हुए दूधिया से लूटपाट की गई थी दो हजार नगदी समेत नोकिया कंपनी का फोन ,आधार कार्ड , डायरी छीन लिये थे दूधिया के चिल्लाने पर इसी तमंचे से उसके सिर में मारा था। डायरी व नोकिया मोबाइल फोन भागते समय फेक दिये थे उक्त रुपए तीनो ने आपस में बाट लिये थे।जो रुपये बरामद हुये लूटे हुये बचे हुये रुपये है शेष रुपये खर्च हो गये है बरामद आधार कार्ड भी दूधिया का है। बरामद मोबाइल फोनो के बारे मे पूछा गया तो एक फोन की पैड लावा कम्पनी रंग सिल्वर का एंव एक मोबाइल फोन इनफिनिक्स सफेद रंग जिसमें सिम नही के बारे मे तीनो ने बताया कि उसी नगरिया रोड पर ही कुछ दिन पहले राहगीरो से छीन लिये थे।