


औरैया,संवाददाता:बिधूना मार्ग स्थित गांव चिरिहा के सामने टेंपू ने एक युवक को टक्कर मार दी।चालक टेंपू को छोड़कर भाग निकला।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
गांव चिरहा निवासी पुष्पेंद्र यादव शाम घर से गांव के बाहर बनी दुकानों से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच बिधूना से अछल्दा की तरफ तेज रफ्तार जा रहे टेंपू ने पीछे से टक्कर मार देने से वह दूर जा गिरा गंभीर रूप से घायल को ग्राम प्रधान पति सुशील शाक्य समेत लोगो ने उठाते हुए टक्कर मारने वाले टेंपू चालक को पकड़ने का प्रयास किया।लेकिन चालक गेस्ट हाउस के पास टेंपू छोड़कर भाग गया।घायल को एंबुलेंश की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में लाया वहां प्राथमिक उपचार
डा.अमर दीप ने करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल के हेड इंजरी होने के चलते उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि थाना पर सूचना अभी नहीं मिली तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जावेगी।