
कानपुर,संवाददाता: गणेश चतुर्थी का उत्सव महानगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर ओर ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई दी मंदिरों, घरों,और पंडालों में गणेश जी की भव्य मूर्तियों की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई सुबह शाम आरती पूजा अर्चना की जा रही। महानगर के हर कोने में गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा।भगवान गणेश के जन्मोत्सव के इस खास अवसर पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।सुबह से ही घरों, मंदिरों और पंडालों में मंदिरों में गणपति की विशेष आरतियों का आयोजन हो रहा है और भक्तों की भीड़ बाजार से लेकर मंदिरों तक हर तरफ नजर आ रही है।
गणपति बप्पा की मूर्तियां बड़ी धूमधाम से घरों और पंडालों में स्थापित की गई।काकादेव,विजयनगर,पनकी ,रतनपुर समेत शताब्दी नगर हिमालय भवन और अमन इंक्लेब डी ब्लाक परिसर के पंडाल में वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ गणेश मूर्ति की स्थापना आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराई गई।संध्या कालीन महिला भक्तों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत कर आरती गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई दी और पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से भर गया।

अमन इंक्लेब डी ब्लाक के पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा
