
औरैया,संवाददाता:खंड विकास अधिकारी अछल्दा ने ब्लाक की चार गौ आश्रय स्थलों का शनिवार को औचक मुआयना किया।इस दौरान साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी जताते हुए केयर टेकर को साफ सफाई के निर्देश दिए।गांव धर्मपुर जहूरअली और दशहरा की गौशाला में जलभराव से मवेशी परेशान दिखने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पानी निकलवाने के निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी राम दुलार ने धर्मपुर जहूरअली, पाता,दशहरा, शिवपुर गांवो के गौ आश्रयो में पहुँचकर हकीकत देखी सभी जगह साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई।
गांव धर्मपुर जहूर अली और दशहरा गौ आश्रय स्थलों पर जलभराव मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रधान और सचिव को पंपिंग सेट से 24 घन्टे के अंदर पानी निकलवाने को निर्देशित किया।चारों जगह ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि समय-समय पर पशु चिकित्सकों से इलाज कराया जाए ।सभी जगह भूसा,दाना आदि पर्याप्त मिला।केयर टेकरो से कहा कि मवेशी की देखभाल अच्छी रखी जाए किसी भी दिक्कत में तत्काल सचिव और प्रधान को जानकारी दे।
इस दौरान पाता में 40,दशहरा में 39,धर्मपुर जहूर अली में 54, शिवपुर में 42 गौवंश मौजूद मिले।ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति,दशहरा प्रधान पति शिव पाल,शिवपुर प्रधान वीर बहादुर,रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।

