इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म एक 16 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय सदर विधायक सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गई थीं।गंभीर मामले में राजकीय थाना पुलिस ने बारीकी से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए आगरा पुलिस अधीक्षक को भेजी रिपोर्ट में गनर का कंधा लगने से गिरने की बात कही गई है।
आगरा से वाराणसी के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया के रेलवे ट्रैक पर गिरने के मामले में राजकीय पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर की गई जांच की रिपोर्ट रेलवे पुलिस अधीक्षक आगरा को भेजी गई। सदर विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का देने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी करने पर राजकीय पुलिस की जांच रिपोर्ट में वहां मौजूद गनर का धक्का लगा था।अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि गनर किसका था।
राजकीय थाना इटावा प्रभारी निरीक्षक शैलेश निगम ने पुलिस अधीक्षक को प्रथम द्रश्या जांच रिपोर्ट भेजी है। कि 16 सितंबर को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के लिए इटावा स्टेशन पर सांसद जितेंद्र कुमार, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदौरिया के अलावा भाजपा और सपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कारण से प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक हो गई थी। इन लोगों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ये लोग नहीं माने। मुख्य अतिथि गीता शाक्य और पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे थे,तभी विधायक सरिता भदौरिया को भी बुलाया गया, जैसे ही वह झंडी दिखाने के लिए आगे आईं, इसी दौरान गनर का कंधा लगा और विधायक ट्रेक पर जा गिर गईं।
वीडियो फुटेज के आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेजी है। जिसमें प्रथम दृष्टया वर्दी पहने एक व्यक्ति का धक्का लगना दिख रहा है। चूंकि मौके पर कई जनप्रतिनिधि थे और उनकी सुरक्षा में कई गनर लगे थे। ऐसे में वह किसका गनर है इसकी जांच कराई चल रही है।