
●आयोजित समाधान दिवस में आई 90 शिकायतों में 40 का निस्तारण मौके पर अधिकारियों जाकर निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कर समस्या निपटाने के निर्देश


औरैया,संवाददाता:अछल्दा थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आई 28 शिकायतों में 12 शिकायतो का निस्तारण हुआ।जिलाधिकारी डा.इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू ने डीएम से शिकायत की कस्बा के दक्षिणी इलाका में आदर्श इंटर कालेज के सामने साढ़े तीन बीघा करीब जगह नगर पंचायत की वेश कीमती जगह पढ़ी है उस पर कब्जा हो रहा खाली कराया जाए।डीएम ने टीम बनाकर एसडीएम से पैमाइश कराकर खाली कराने के आदेश दिए।
कस्बा के नहर बाजार हवेली परिसर में जलभराव की शिकायत पर ईओ को निर्देश दिए तत्काल इजंन लगवाकर पानी को नगर पंचायत की तरफ से निकलवाया गया।
गांव चिरहा मंढा निवासी पूजा यादव ने बैनामा के कागजात आदि दिखाते हुए बताया कि मई 2023 में 8 बीघा खेत का बैनामा नेविलगंज निवासी विकास गुप्ता से कराया था दाखिल खारिज बाद कब्जा नहीं मिल सका गांव जखा निवासी संजीव शाक्य खेत नही जोतने देते डीएम ने कागजातों को देखते हुए तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।गांव लहटोरिया निवासी धर्मवीर सिंह ने गांव के चकरोड पर कब्जा की शिकायत पर डीएम ने कब्जा हटाने के निर्देश दिए।गांव देवरिया निवासी राम मिलन ने कहा कि रकवा कम है पूरा किया जाए।
कस्बा के नहर बाजार में विगत पिछले करीब तीन वर्ष पहले तक चल रही सिम्बाईसिस कॉपरेटिव बैंक में जमा हुआ लाखों रुपये का धन दिलाने को लेकर करीब एक दर्जन महिलाओं समेत कस्बा के पीड़ितों ने पहुँचकर शिकायती पत्र दिया है कि हम लोगों के जमा रुपये वापिस दिलाये जायें जिस पर एसपी ने बैंक की शिकायत को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्षता से जांच कर निराकरण करे।एसपी ने समाधान दिवस बाद अपराध रजिस्टर,मिशन शक्ति आदि रजिस्टरो को चेक करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह सोलंकी से गस्त में तेजी के साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।तहसीलदार अविनाश कुमार,बीडीओ राम दुलार,नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे,अधिशाषी अधिकारी विकाश कुमार आदि विभागों के अलावा राजस्व टीम रही।इसी तरह जनपद के थानों और कोतवाली में समस्याओं को सुना गया।


समाधान दिवस में मौजूद फरियादियों की शिकायते सुनते डीएम डा.इंद्रमणि त्रिपाठी एवं एसपी अभिजीत आर शंकर