
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा में एक हाइट गेज को फफूंद रोड़ पर गलत तरीके से लगाए जाने से व्यापारी परेशान है।गेल आशियाना में भाजपा की आयोजित संगठनात्मक बैठक में राज्यमंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला का मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर ने स्वागत करते हुए ज्ञापन देते हुए मौखिक बताया। कस्बा का निचली गंग नहर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर देने के लिए नहर पुल के दोनो तरफ हाइट गेट को लगाया जाना था।लेकिन पुल पर उत्तरी तरफ लगा दिया दक्षिणी तरफ न लगाकर कस्बा के रेलवे क्रासिंग पार फफूंद रोड़ बस्ती तरफ हाईट गेट लगा देने से दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।व्यापारी वर्ग का सामान बाहर जनपदों से आने से वाहन कस्बा में नही आ पाता है।फफूंद रोड़ पर लगा हाइट गेट को हटवाकर नहर पुल दक्षिण पर लगाया जाने की मांग पर प्रभारी मंत्री ने हाइट गेट को पुल पर लगाने के निर्देश दिए।बैठक दौरान संसद सदस्य गीता शाक्य,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह प्रभारीमंत्री प्रतिभा शुक्ला का स्वागत करते