
●एस पी,ए एस पी,सीओ,एसओजी टीम जुटी पड़ताल में


लूट की जानकारी देते नगला कहारन निवासी अवनीश कुमार उर्फ सोनू और रितिका
औरैया,संवाददाता:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वें के सर्विस रोड़ गांव सुभानपुर के सामने रविवार दोपहर ससुराल से लौटते समय वाइक सवार दपंती को पल्सर सवार तीन नकाबपोशों उन्हें रोकते हुए तमंचा लगाकर नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात लूट ,वाइक की चाबी नाला में फेंककर लुटेरे फरार हो गए।पीड़ित ने 112 को फोन किया कंट्रोल रूम की सूचना अपर पुलिसअधीक्षक सीओ एसओजी थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जानकारी की।पुलिस लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए दौड़ लगा रही।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने घटनास्थल पर जाकर जांच कर राजफाश के निर्देश दिए।
थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव नगला कहांरन निवासी अवनीश कुमार उर्फ सोनू पत्नी रीतिका को लेने ससुराल मैनपुरी शहर स्थित दीपक मील के पास गया था।बाइक से वापस गांव आते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वें सर्विस रोड सुभानपुर गांव के सामने हनुमान मंदिर के पास रविवार सुबह 11 बजे करीब पीछे से बिना नंबर की काली पल्सर बाइक सवार तीन नकाबपोशो ने तमंचा की नोक पर वाइक को रुकवाते हुए रितिका के बैग से पांच हजार की नगदी दो मोबाइल,स्मार्ट फोन, दो अंगूठी झुमकी मंगलसुत्र जंजीर पायल उतरवाकर वाइक की चाबी निकाल नाला में फेंक फरार हो गए।पीड़ित ने 112 बताया कंट्रोल रूम की जानकारी पर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ,सीओ भरत पासवान,एसओजी टीम,थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सोलंकी चौकी प्रभारी जितम सिंह समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा जानकारी ली।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के एसओजी समेत दो पुलिस की टीम दविश दे रही है लूट की घटना का शीघ्र राज फाश किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक और एएसपी ने पैदल गस्त कर सुरक्षा का भरोसा

पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने शहर और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना अछल्दा क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त के दौरान अवाम से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

पुलिस चौकी इटेली के पास एकत्रित परिजन पीड़ित मौजूद