
धनघटा(संत कबीर नगर) संवाददाता:थाना क्षेत्र के शिवा पार निवासी वृद्ध महिला की भूमि को बेटी बैनामा कराने हेतु भाइयों को चकमा देकर निबंधक कार्यालय पहुंच गई किसी तरह जानकारी पर पहुंचे भाइयों को हुई तो उप निबंधन कार्यालय पर पहुंचकर विरोध करते हुए दोनों में काफी समय तक हाई वोल्टेज मारपीट चलती रही।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया ।
शिवापार निवासी राज बहादुर और तेज बहादुर ने उप निबंधन कार्यालय एवं थाना पर लिखित तहरीर दी है कि बहन सुनीता की शादी अलाइचक तहसील धनघटा में हुई थी। वृद्ध मां देवराजी देवी का उपचार लखनऊ के लोहिया अस्पताल में चल रहा था उन्हें देखने गई बहन सुनीता चकमा देकर किसी तरह उन्हें लिवा ले आई और भूमि का बैनामा करवाने हेतु उप निबंधन कार्यालय लेकर पहुंच गई। भाइयों को जानकारी होते ही उपनिबंधन कार्यालय पर पहुंचकर बैनामा करने से मां को रोकने का प्रयास करने लगे। दोनों तरफ के समर्थक मारपीट शुरू कर दिए ।
उप रजिस्ट्रार उमेश पाल ने बताया कि मारपीट बाहर क्यों शुरू हुई इसकी जानकारी नहीं है।मैं अंदर अपने कार्यालय में बैठा था बाहर निकला तो देखा कि दो लोग मारपीट कर रहे हैं। रह गई बात भूमि बैनामा करवाने की जो अभी तक भूमि का बैनामा नही हुआ।

धनघटा उप निबंधक कार्यालय बाहर मारपीट का वीडियो