

औरैया,संवाददाता:थाना फफूंद क्षेत्र के गांव फतेहपुर रामू निवासी शिवम कुमार पुत्र अवधेश कुमार और टिंकल पुत्री राकेश भोले निवासी केशमपुर डंडी वाइक से मौसी के बेटे शिवम के साथ उनके घर आ रही थी।रविवार को गुदरी गांव के निकट जुआ मार्ग रोड़ बीच मोर बाइक के सामने अचानक आ जाने से बाइक अनियतित्र होकर खेत में जा गिरी वहां सुरक्षा के लिए लगे कटीले तारो की चपेट में आने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने देख उन्हें उठाते हुए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया गया।प्राथमिक उपचार बाद पैर में गंभीर चोटे होने पर चिकित्सक ने सौ शैया चिचौली हॉस्पीटल रेफर कर दिया।